महवा: विधायक राजेंद्र मीणा ने दी जानकारी, विधायक कोटे से क्षेत्र में लगेगी हाई मास्क लाइट
Mahwa, Dausa | Nov 1, 2025 विधायक कोटे से क्षेत्र में हाई मास्क लाइट लगाई जाएगी।शनिवार शाम 6 बजे विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया कि पुराने पंचायत समिति परिसर भवन,ग्राम पंचायत बाडा बुजुर्ग,औण्ड मीणा, हल्दैना,सिकंदरपुर,रसीदपुर बालाहेड़ी व अन्य ग्राम पंचायत में विधायक कोटे से जल्द हाई मास्क लाइट लगाई जाएगी।उन्होंने कहा कि आप लोग भाईचारे से रहे।क्षेत्र का विकास बिना भेदभाव के कराया जाएगा।