नवाब परिवार की सदस्य और औकाफ-ए-शाही की मुतवल्ली (मुख्य ट्रस्टी) सबा अली खान पटौदी ने मंगलवार को औकाफ-ए-शाही की संपत्तियों और चल रहे कार्यों को लेकर अहम चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में औकाफ-ए-शाही में कई बड़े सुधार किए गए हैं ताकि काम में पारदर्शिता और गति लाई जा सके|