फिरोज़ाबाद: गांव इटोरा में मिट्टी के वर्तन टूटने को लेकर चचेरे भाइयों के दो पक्षों के बीच जमकर हुआ महाभारत, आधा दर्जन से अधिक घायल
फ़िरोज़ाबाद के गांव इटोरा मे दो चचेरे भाइयो के बीच ख़ूनी संग्राम हुआ है। जिसमे ॐ प्रकाश पक्ष की तरफ से पत्नी बेटा बेटी समेत 5 लोग गंभीर से घायल हुए है। जबकि जयबीर पक्ष की की तरफ से 3घायल हुए है। दोनों पक्षो की तरफ से 8 लोग घायल है। घटना के पीछे मिट्टी के वर्तन टूटने को लेकर बताई जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।