चौरीचौरा: मजाक को लेकर विवाद में दंपति की पिटाई, मामला दर्ज
चौरीचौरा क्षेत्र के विशम्भरपुर गांव में मामूली मजाक को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि एक दंपति की पिटाई कर दी गई।गांव निवासी शांति देवी पत्नी नेकपाल ने थाना चौरीचौरा में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके घर मेहमान आए हुए थे, तभी पड़ोसी जालन्धर उर्फ दादू और सतीश पुत्रगण संतराज उनके पति नेकपाल से मजाक करने लगे।