चंदेरी: केंद्रीय मंत्री के आने से पहले, नगर पालिका ने लाखों खर्च कर जर्जर फुव्वारा छुपाया
28 नवंबर की शाम करीबन 5:00 बजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आगमन चंदेरी में हुआ। आगमन से पहले नगर पालिका द्वारा बनाया गया लाखों रुपए खर्च कर फव्वारे को ढाक दिया गया यानी कि छुपा दिया गया। जिससे की चंदेरी विकास की पोल ना खुल जाए। हम आपको बता दें- चंदेरी विकास के नाम पर जवाबदार अधिकारी और नेता पहले योजना बनाते हैं फिर घटिया निर्माण कार्य करवाते...