आमला तहसील में 9 जनवरी को 4 बजे करीब नगरपालिका आमला में दो करोड़ 8हजार की लागत से निर्मित होने 6 निर्माण कार्यों का आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे और आमला नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे ने भूमिपूजन किया हैं. यह निर्माण कार्य होने पर आमला वासियो कों सुविधा मिलेगी।