गूग़रा खुर्द की सोना नाला नहर खुलवाने के लिए किसान गुरुवार को तहसीली कार्यालय पहुंचे थे और उन्होंने तहसीली के बाहर जमकर नारेबाजी की थी। जब कोई अधिकारी बाहर नहीं आया तो वह तहसीली कार्यालय के भीतर पहुंचे। स्टाप द्वारा समस्या से संबंधित पत्राचार संबंधी बात पूछी जिसके बाद किसान से बेबस हो गई। जो वीडियो करीब शाम 4 बजे से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।