गोंदन थाने में पदस्थ एएसआई प्रमोद पावन ने फाँसी लगाने से पहले वीडियो जारी किया है। यह वीडियों मंगलवार दोपहर 12 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं। वीडियों में उन्होंने दो थाना प्रभारी सहित 04 लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वीडियों में कहा कि मैं प्रमोद पावन गोदन थाने में एएसआई हूं। वाहन चेकिंग के दौरान एक अवैध रेत का ट्रैक्टर आ रहा था।