नाथद्वारा: पूरे नगर में फैला काला धुंआ, श्रीनाथजी मंदिर के दामोदर धाम में लगी आग
नाथद्वारा नगर के मध्य स्थित श्रीनाथजी मंदीर द्वारा संचालित दामोदर धाम कोट्टजे में शनिवार शाम आग सुलग उठी, ऊची लपटों ओर काले धुंए से पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल हो गया, जिसके बाद तुरन्त पालिका की दमकल को सूचना दी गई, न्यू कोट्टजे के कर्मचारियों ने बताया कि दामोदर धाम में रिन्यूवेशन का कार्य चल रहा है जिसके ठेकाकर्मियों द्वारा कचरे।