इंदरगढ़: ग्वालियर रोड पर खेत में हार्वेस्टर चलाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, 51 वर्षीय अधेड़ घायल, मामला दर्ज
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड पर खेत में हार्वेस्टर चलाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ जिसमें 51 वर्षीय किसान घायल हुआ पुलिस ने बतायाकी देर रात फरियादी तुलसीराम कुशवाहा पुत्र भजनलाल कुशवाहा ने रिपोर्ट लिखते ही बताया कि वह अपनी खेत पर हार्वेस्टर चला रहा था पप्पू भा ने खेत पर हार्वेस्टर चलाने से मना किया मैं खेत से घर आ रहा था आरोपियों की मारपीट की