राजनांदगांव: राजनांदगांव प्रेस क्लब में प्रार्थियों ने फर्जी तरीके से दूसरे के नाम जमीन चढ़ने को लेकर ली प्रेस वार्ता
राजनांदगांव प्रेस क्लब में प्रार्थियों के द्वारा क्षेत्र के पटवारी की आईडी से फर्जी तरीके से जमीन दूसरे के नाम में चढ़ने के संबंध में प्रेसवार्ता ली गई,इस दौरान प्रार्थी शैलेंद्र जैन जितेंद्र जैन निवासी लखोली जनता कॉलोनी के द्वारा जानकारी दी गई और जमीन को फर्जी तरीके से दूसरे के नाम पर चढ़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।