आज़मगढ़: नपा आजमगढ़ में दोपहर में हो रही सफाई के दौरान सड़कों पर लग रहा है जाम, अध्यक्ष सरफराज बेपरवाह, जनता परेशान
नपा आजमगढ़ में इन दोनों सफाई व्यवस्था तो चरमराई गई है वहीं सफाई हो भी रही है तो वह भी दोपहर के 12:00 बजे इसके लिए पूरा सिस्टम ही जिम्मेदार है लेकिन लोग बेपरवाह हैं कई वार्ड तो ऐसे हैं जहां साफ सफाई नहीं होने के कारण डेंगू की बीमारियां फैल गई हैं मौतें भी हो गई हैं लेकिन फिर भी नगर पालिका प्रशासन बेपरवाह है आखिर कार्रवाई का डर ही नहीं है तभी तो ऐसा हो रहा है