अतर्रा: अतर्रा मंडी खरीद केंद्र का सहायक आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
Atarra, Banda | Nov 21, 2025 आपको बता दें की पूरा मामला अतर्रा तहसील क्षेत्र से सामने आया है जहां पर आज सहायक आयुक्त ने अतर्रा मंडी खरीद केंद्र और पीसीएफ का औचक निरीक्षण किया जहां पर किसानों ने खाद केंद्र प्रभारी पर परेशान करने का आरोप लगाया वही अधिकारियों ने रेट व स्टॉक बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने के लिए बोला गया है