डीडवाना: दीपावली के मौके पर पुलिस ने लाखों रुपए के 55 गुम मोबाइल सौंपे मालिकों को, चेहरे पर आई रौनक, SP ने दिए मोबाइल, अब तक 437
Didwana, Nagaur | Oct 19, 2025 दीपावली का पावन त्यौहार कई लोगों के लिए बड़ी खुशी लेकर आया। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने लाखों रुपए कीमत के गुम हुए मोबाइल उनके असली मालिकों को लौट आए। इस दौरान एसपी ने सभी का मुंह मीठा भी करवाया। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 41 एवं थाना स्तर से 14 लोगों को मोबाइल दिए गए।