हज़ारीबाग: विधायक प्रदीप प्रसाद खराब सड़कों से परेशान जनता की आवाज बने, हल-बैल लेकर सड़क पर उतर जताया विरोध
हजारीबाग शहर के जर्जर में रोड की हालत से नाराज़ होकर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को एग्यारह बजे अनोखे अंदाज़ में विरोध दर्ज कराया। उन्होंने हल-बैल लेकर खुद सड़क पर उतर कर प्रतीकात्मक रूप से सड़क की जुताई की और एनएच अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर मरम्मत कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो वे इस आंदोलन को और तेज करेंगे।