सुमेरपुर: सुमेरपुर पंचायत समिति सभा भवन में ओबीसी सर्वे, आवश्यक वास्तविक जनसंख्या आरक्षण समीक्षा को लेकर बैठक की गई
Sumerpur, Pali | Dec 1, 2025 सुमेरपुर पंचायत समिति सभा भवन में ओबीसी सर्वे आवश्यक वास्तविक जनसंख्या आरक्षण समीक्षा और सामाजिक आर्थिक सुधारो को लेकर बैठक दी जानकारी,मास्टर ट्रेलर राजीव चारण ने सोमवार करीब 1:00 बजे जानकारी देते हुए बताया राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया ओबीसी अन्य पिछड़ा वर्ग सर्व समाज के इस बड़े वर्ग की वास्तविक स्थिति को समझने का महत्वपूर्ण प्रयासबैठक में भी जानकारी।