मानपुर: मानपुर SDM हरनीत कौर कलसी ने मानपुर विधानसभा के सेक्टर 13 में चल रहे SIR सर्वे का निरीक्षण किया
Manpur, Umaria | Nov 20, 2025 मानपुर SDM हरनीत कौर कलसी ने मानपुर विधानसभा के सेक्टर 13 मतदान क्रमांक 121 से 130 तक बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर को एक स्थान पर एकत्रित करके फ़ॉर्म के डिजिटाइजेशन का कार्य करवाए जाने हेतु प्रेरित किया तथा निर्धारित समय सीमा में एसआईआर का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । घर-घर सत्यापन के बाद 9 दिसम्बर 2025 को प्रारूप (ड्राप्ट) मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।