रामगढ़: रामगढ़ पंचायत के सिजुवा बहियार आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका चयन हेतु आमसभा आयोजित, लीलमुनी टुडु का हुआ चयन
Ramgarh, Dumka | Nov 11, 2025 रामगढ़/लतबेरवा व पंचायत के सिजुआ बहियार में आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर मंगलवार 2 00पीएम को बीडीओ कमलेश सिनहा की अधयक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे लीलमुनी टुडु का मैट्रिक में सर्वाधिक अंक के आधार पर आंगनबाड़ी केंद्र सहायिका चयन पर मुहर लगा कर अनुमोदन हेतु जिला भेजा गया।