मुंगेली: मारूकापा में फर्जी राशन कार्ड घोटाला उजागर — 13 अविवाहित युवकों के नाम पर बने कार्ड, जांच शुरू #jansamasya
सोमवार 10 नवम्बर 2025 सुबह 7 बजे ग्राम मारूकापा में फर्जी राशन कार्ड बनाकर सरकारी योजना का लाभ उठाने का मामला उजागर हुआ है। ग्रामीणों ने कलेक्टर और खाद्य विभाग से शिकायत कर आरोप लगाया कि 13 अविवाहित युवकों के नाम पर कार्ड बनवाए गए हैं, जिनमें पत्नी और बच्चों के नाम भी फर्जी तरीके से दर्ज किए गए हैं। शिकायत के बाद एसडीएम अजीत पुजारी ने खाद्य निरीक्षक की अगु