खैरलांजी: ग्राम कंजई में विकास: बेरियल चौक पर लगाई गई हाईमास्क लाइट
ग्राम कंजई में विकास की नई किरणें लगातार फैल रही हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच आनंद बिसेन के अथक प्रयासों और दूरदर्शी नेतृत्व में आज ग्राम में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हुई है। सांसद भारती पारधी की सांसद निधि से बेरियल चौक में जगमग हाईमास्ट लाइट का सफलतापूर्वक स्थापना कार्य पूरा हुआ। इस हाईमास्ट लाइट के लगने से अब बेरियल चौक एवं आस-