करेरा: चिरली स्कूल के पास करैरा पुलिस ने 140 लीटर कच्ची शराब और 2 मोटरसाइकिल ज़ब्त की
करैरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से चिरली ग्राम के स्कूल के पास से उदगवां खुदावली रोड़ तरफ से आ रही दो मोटरसाइकिलों को पकड़ा तो दोनों मोटरसाइकिलों पर बोरे में 70-70 ली.हाथ भट्टी कच्ची शराब मिली,शराब रखने और बेचने का लाइसेंस मांगा नहीं होने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपीयों का कृत्य आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया और अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है