एससीएसटी आयोग के सदस्य रमेश चंद्र कुंडे ने सोमवार दोपहर 1 बजे नगर पालिका पहुंचकर लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान एसडीएम, एसीपी व पालिका के अधिशासी अधिकारी भी मौजूद रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पालिका पहुंचे सदस्य की अधिकारियों ने अगवानी की। इसके बाद पालिका सभागार में अधिकारियों के साथ बैठकर सफाई कर्मियों व क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतें सुनीं।