कासगंज: एसपी अंकिता शर्मा ने कासगंज जिले में 26 उपनिरीक्षकों और निरीक्षकों के किए फेरबदल
कासगंज जिले की एसपी अंकित शर्मा ने जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए 32 पुलिस कर्मियों के जिले के थानों में फैरबदल किए है। फैरबदल सूची में 26 उप निरीक्षक 6 निरीक्षक शामिल है। जिन्हे जिले में चौकी और थानों पर सेकिंड अपफर और पुलिस की शाखाओं में भेजा गया है। जानकारी शुक्रवार शाम 7 बजे मिली।