हमीरपुर: निवादा गांव में मायके में विवाहिता ने की खुदकुशी, बहनोई की भूमिका पर उठे सवाल
हमीरपुर बिवार थाना के गांव निवादा की निवासिनी विवाहिता ने रविवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतिका के भाई पुष्पेंद्र ने बहनोई की भूमिका पर सवाल उठाया है। यह जानकारी सोमवार को नौ बजे मिली।