शाहगढ़: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपहरण और दुष्कर्म का फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार
Shahgarh, Sagar | Oct 11, 2025 शाहगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता अपहरण एवं दुष्कर्म के फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार शाहगढ़ थाना में विगत वर्ष पांच अप्रैल को गुमशुदा पीड़िता के दस्तयाब उपरांत न्यायालय में धारा 164 के तहत दर्ज कथनों के आधार पर आरोपी पूनम पिता तिलक सिंह आदिवासी , बृजेश पिता विश्राम आदिवासी , रामनिवास पिता दरोगा आदिवासी , लाला उर्फ अखलेश पिता दुरगपाल आदिवासी सभी निवासी शाहगढ़.....