बुदनी: वन विभाग ने माना क्षेत्र में कार्तिक फर्नीचर कारखाने पर की कार्रवाई, अवैध सागौन की सिल्लियां जब्त
Budni, Sehore | Nov 3, 2025 बुधनी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 12 और 13 के माना क्षेत्र में आज वन विभाग ने अवैध लकड़ी कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। श्रीमति श्रुति ओसवाल एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी रजित द्विवेदी,के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने आज लकड़ी के फर्नीचर कारखानों पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक छह टीम बनाकर छापा मारने की योजना तैयार की गई थी। कार्रवाई के दौरान रामदास मालवीय मान