बज्जू: बज्जु पंचायत समिति के भवन का लोकार्पण, बज्जु प्रधान पपूदेवी तेतरवाल ने किया उद्घाटन, भवन की लागत ₹2 करोड़ 10 लाख
बज्जू पंचायत समिति के नवीन भवन का विधिवत उद्घाटन हो गया है। यह भवन 2 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। प्रथम प्रधान पप्पू देवी तेतरवाल, हुक्माराम बिश्नोई, उपखंड अधिकारी सांवरमल रैगर और विकास अधिकारी त्रिभुवन सिंह ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।बज्जू पंचायत समिति का गठन वर्ष 2020 में हुआ था। तब से यह समिति ग्राम पंचायत के भवन से संचालित था।