हसनपुर: सैदनगली पुलिस ने मारपीट व अन्य कई धाराओं में फरार चल रहे वारंटी को किया गिरफ्तार
मारपीट में अन्य कई धारा में फरार चल रहे वारंटी को सैदनगली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार संबंधित धारा में किया चालान, थाना प्रभारी विकास कुमार शेरावत ने मंगलवार श्याम करीब 5:00 बजे बताया है कि वारंटी बाबू बिजली मिस्त्री पुत्र मंगलू है जिसके बाद उसका संबंधीत धारा में चालान कर दिया है।