धमदाहा: बोरा में बंद मिले लावारिश नवजात बालक को चाइल्ड लाइन के सदस्य ले गए, पूर्णिया
धमदाहा :- बोरा में बंद मिले लावारिश नवजात बालक को चाइल्ड लाइन पूर्णिया के सदस्य पूर्णिया लेकर चली गयी । बच्चे को लेने पहुंचे चाइल्ड लाइन के सदस्य और बच्चे को पाने वाले निःसंतान दमपत्ति के बीच जमकर हुआ झमेला ।