तिजारा: भिवाड़ी में कंस्ट्रक्शन पर रोक, दिल्ली एनसीआर में गग्रेप का पहला चरण लागू, खराब हवा के कारण की गई शख्ती
Tijara, Alwar | Oct 15, 2025 दिल्ली एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के मध्यनजर मंगलवार को ग्रेप के पहले चरण को लागू कर दिया है। बुधवार दोपहर 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में AQI 211 और भिवाड़ी में 148 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में आता है।आयोग की समिति ने मौसम पूर्वानुमानों का हवाला देते हुए बताया कि हवा की गुणवत्ता और बिगड़ सकती है। भिवाड़ी में निर्माणकार्य बंद रहेंग़े।