शिवपुरी नगर: खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर प्रशासन की सख्त निगरानी, दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा दल सक्रिय
शिवपुरी में दीपावली और त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी अभियान शुरू किया है। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर खाद्य एवं अपमिश्रण विभाग की टीम ने जिले के शहर एवं विभिन्न कस्बों में जाकर खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और नमूने लिए।