शेखपुरा: भोजडीह रोड स्थित निजी अस्पताल में गलत इलाज से गर्भवती महिला की मौत, थाने में शिकायत दर्ज
शेखपुरा नगर क्षेत्र के भोजडीह रोड स्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार को इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत मामले को रफत दफा कर दिया गया। परिजनों द्वारा शुरुआत में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही जा रही थी। बाद में थाने में किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया। शुक्रवार की संध्या 5 बजे थाना अध्यक्ष ने कहा कोई आवेदन नहीं मिला मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।