इटावा: नगर निगम फिरोजाबाद के सफाई कर्मी आकाश ने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए बना फर्जी लोको पायलट: सीओ जीआरपी ने दी जानकारी
Etawah, Etawah | Oct 3, 2025 कालका एक्सप्रेस में पकड़ा गया फर्जी लोको पायलट आकाश के सम्बद्ध में जीआरपी सीओ उदय प्रताप सिंह ने शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे थाना जीआरपी पर प्रेसवार्ता कर बताया आरोपी बचपन से लोको पायलट बनना चाहता था, लेकिन दसवीं में फैल होने से पढ़ाई अधूरी रहने से यह सपना अधूरा रह गया। इसके बाद उसने नकली वर्दी और आईकार्ड बनवाकर वह फर्जी लोको पायलट बन गया है