बज्जू: बज्जू उप जिला अस्पताल परिसर में नशे में धुत मिला डॉक्टर, सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल
Bajju, Bikaner | Oct 23, 2025 बज्जू कस्बे में उपजिला अस्पताल में एक डॉक्टर शराब के नशे में धुत्त मिला। लोगों ने मौके का वीडियो बना लिया। जिसमे डॉक्टर कह रहा है - जो करना है कर लो, किसी भी मंत्री से बोल दो-संतरी से बोल दो, मैं डरता नहीं हूं। यह वीडियो सोशल मीडिया जमकर शेयर हो रहा है।बज्जू अस्पताल में क्षेत्र के कुछ लोग एक बच्चे को दिखाए गए थे। लेकिन डॉक्टर जांच करने की हालत में नही था।