डूंगरपुर: खिलौने का तार बना खतरा, आंख में घुसने से बालिका घायल हुई
डूंगरपुर। खिलौने से खेलने के दौरान उसका तार आंख में घुसने से बालिका घायल हो गई। जिस पर परिजन बालिका को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों की टीम ने आंख में घुस तार को अथक प्रयास के बाद बहार निकाला। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के सीमलवाड़ा क्षेत्र के बरछावाडा गांव निवासी 6 वर्षीय किंजल पिता विजयपाल गोदा सोमवार रात 9 बजे अपने घर पर खिलौने वाली कार से खेल