गड़हनी: गड़हनी कृषि विभाग में बीज वितरण में हो रही है खुलेआम धांधली
गड़हनी ई किसान भवन में किसानों को चना का बीज देने में डीलर द्वारा खुलेआम धांधली की जा रही हैं लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। शनिवार दोपहर 2 बजे बीज लेने को ले ई किसान भवन में किसानों की काफी भीड़ थी। लेकिन किसानों को सरकारी रेट पर चना का बीज नहीं दिया जा रहा था। 41.28 पैसे रेट तय है लेकिन 43.75 पैसा डीलर किसानों से ले रहे थे। किसानों ने शिकायत किया है।