प्रार्थी राम यज्ञ दुबे गांव का नाम बढ़ियानी कला पोस्ट मुजाहिदपुर जिला अंबेडकर नगर तहसील टांडा#publicaapp
आज टांडा के बढ़ियानी कला गांव में एक पक्षी आदेश के क्रियान्वयन में पहुंची टीम ने राम यज्ञ दुबे नामक व्यक्ति को अपना सामान और जानवर भी हटाने का अवसर नहीं दिया राम यज्ञ दुबे उस समय अपने घर पर नहीं थे उनकी पत्नी घर पर अकेले मौजूद थी तहसीलदार टांडा पुलिस बल लेकर बिना कोई नोटिस दिए अचानक स्थल पर पहुंच गए श्रीमती कुसुम लता के बार-बार निवेदन करने के उपरांत भी तहसीलदार नहीं माने महिला रो-रो के यह कहती रही कि मेरे घर में कोई पुरुष मौजूद नहीं है अतः मुझे कुछ घंटे का समय दे ताकि मैं अपने जानवर और अपना सामान जिसमें चारा मशीन जनरेटर सेट आदि रखा हुआ था उसको मैं हटा सकूं परंतु अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा वह बूढी महिला अकेली ही जानवरों को लेकर किसी तरह से इधर-उधर गांव में भटकती रही कोई उसकी मदद को सामने नहीं आया प्रशा