कैलारस तहसील के ग्राम सेमई में 25 वर्षों से 34 अतिक्रमणकारियो के द्वारा MDS की सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा था। 85 बीघा के लगभग जमीन जिसकी कीमत 17 करोड़ आकी गई, उसे 30 पुलिसकर्मी 35 पटवारी 80 कोटवार 2 JCB, 4 ट्रैक्टर चलाकर, आज 30 जनवरी को दोपहर 12:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक कार्यवाही कर कब्जा मुक्त कराया गया है कार्यवाही तहसीलदार नरेश शर्मा के नेतृत्व की गई।