गड़हनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण गुरुवार दोपहर 3 बजे तक जिला उप समाहर्ता मोईज जिया व जिला स्वास्थ्य समन्वयक प्रेमरंजन मोदी ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई बिंदुओं पर निरीक्षण किया। डॉक्टर कितने है, दवा का क्या स्थिति है, रोगियों से भी उप समाहर्ता ने बात चित किया और सही पाया। वहीं प्रभारी भी जो सुविधाएं नहीं है जल्द देने को कहा।