रावतसर: मां और बेटे से मारपीट का आरोप, तीन जनों पर रावतसर पुलिस थाने में मामला दर्ज
रावतसर पुलिस थाने में मां व बेटे से मारपीट के आरोप में तीन जनों पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मंगलवार को मिली जानकारी अनुसार रावतसर पुलिस थाने में मुकेश कुमार निवासी वार्ड नं 28 ने मामला दर्ज कराया कि दिलीप सीताराम व विशाल ने उससे व उसकी मां के साथ मारपीट की है व उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी है रावतसर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।