जरीडीह: चालमुंडरी में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया
Jaridih, Bokaro | Oct 15, 2025 जरीडीह प्रखंड के अराजू पंचायत के चालमुंडरी में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना पथ का ऑनलाइन शिलान्यास किया। यह सड़क 99 लाख 62 हजार की लागत से बनेगी। अराजू पंचायत के चालमुंडरी आरईओ रोड से बूढ़ा बाबा होते हुए नदी तक पथ निर्माण किया जाएगा। विधायक कहा कि यह क्षेत्र आदिवासी बहुल है, जहां इस सड़क के निर्माण से स्थानीय जनजीवन के उत्थ