बीकानेर: गंगा शहर थाना से एक व्यक्ति लापता, परिजनों ने थाने में दिया परिवाद
बीकानेर के गंगा शहर थाना क्षेत्र से व्यक्ति के लापता होने की खबर सामने आई है, इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव ढिगसरी निवासी और वर्तमान में चौधरी कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय भवर सिंह 3 नवंबर 2025 से लापता हैं। परिजनों के अनुसार वे उस दिन घर से निकले थे, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।नभवर सिंह का रंग सावला है और लापता होने के समय वे पेंट