हनुमानगढ़: खाद्य विभाग की टीम ने 212 लीटर सरसों का तेल किया सीज, 233 किलो दूषित मिठाई और 261 लीटर अवधिपार पेय सामग्री करवाई नष्ट
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत रविवार को खण्ड नोहर खाद्य सामग्री का निरीक्षण कर वहां पर मिली 261 लीटर अवधिपार पेय सामग्री एवं 233 किलो दूषित खाद्य सामग्री को नष्ट करवाया। निरीक्षण के दौरान 212 लीटर सरसों का तेल भी सीज किया गया। इस दौरान वहां से आठ सैम्पल भी संग्रहित कर जांच के लिए बीकानेर भिजवाए गए।