मधेपुरा: बराही में छठ घाट पर बम फोड़ने के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने लगाया डाईगर मारने का आरोप
मधेपुरा के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बराही आनंदपुरा पंचायत अंतर्गत बराही वार्ड 11 महादलित टोला स्थित छठ घाट पर मंगलवार को पटाखा बम छोड़ने के दौरान एक 18 वर्षीय युवक अनु कुमार की छाती फटने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हरि ऋषिदेव के पुत्र अनु कुमार (18) के रूप में हुई है। अनु कुमार दो भाई एवं तीन बहन में सबसे छोटा भाई था।