दतिया: बेरछ गांव में अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर 6 वर्षीय बच्ची की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
Datia, Datia | Nov 8, 2025 बेरछ में शनिवार को दर्दनाक हादसे में लगभग 06 साल की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अवैध रेत से भरे एक ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।