सिमडेगा: सिमडेगा में गांजा तस्करी का खुलासा, ट्राली से 420 किलो गांजा बरामद
सिमडेगा:रांची-सिमडेगा हाईवे (NH-143) पर कोलेबिरा चकरिबंधा के पास नारकोटिक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्राली से लगभग 420 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। ट्राली के केबिन के ऊपर बने गुप्त बॉक्स में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था। वाहन को जब्त कर जांच जारी है।