खरखौदा: गोपालपुर रोड और एनएच-334बी के पास बन रही अवैध कॉलोनी को किया गया ध्वस्त
खरखौदा की राजस्व सम्पदा में गोपालपुर रोड व एनएच 334बी के नजदीक वाटर पार्क के पास लगभग 11.5 एकड़ में बनी अवैध कालोंनियों में 1 चारदीवारी व कच्चा रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। डीटीपी अजमेर सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। ऐसी कॉलोनियों में सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधा जैसे सडक, पानी, सीवरेज या बिजली प्रद