शाहबाद: नगला लोथू में महिला को पीटकर किया घायल, नामजद रिपोर्ट दर्ज
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगला लोथू निवासी महिला ने बच्चों के विवाद में पिटाई कर घायल करने वाले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर रही है। पीड़िता पूजा पत्नी दिनेश के अनुसार 26 अक्तूबर की शाम करीब 5.30 बजे बच्चों के बीच हुए विवाद की रंजिश में पंकज पुत्र बलट्टर ने अपने भाई आलोक, बहन और मां के साथ उसकी पिटाई की।