रोहतास जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार की दोपहर एक बजे हुई खनन टास्क फोर्स बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के विरुद्ध अब तक 11537.54 लाख रुपये की वसूली हुई है। जिले के 20 में से 8 बालूघाट संचालित हैं और 7 घाटों की पुनः ई-नीलामी की प्रक्रिया जारी है। अवैध खनन पर 1367 छापेमारी, 58 प्राथमिकी और 101 वाहन जब्त किए गए। जिलाधिकारी ने वसूली तेज करने और