कोंडागांव: सुपोषित जीवन अभियान के तहत मर्दापाल में महिलाओं ने निकाली मशाल रैली
कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना के निर्देशन में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनी कुमार बिसवाल महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में जिले में सुपोषित जीवन अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत मर्दापाल कार्यक्रम आयोजित कर दीप प्रज्वलित, अतिथियों का स्वागत, रंगोली, तथा बच्चों के द्वारा फुलझड़ी जलाया गया,मशाल रैली निकाली गई।